चीन में शुरूआती दो महीनों में खपत में वृद्धि

2023-03-15 16:50:34

 

चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने 15 मार्च को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता फू लिंगहुई ने सम्मेलन में परिचय दिया कि इस वर्ष के पहले दो महीनों में आर्थिक संचालन में एक उज्ज्वल स्थान था कि खपत में सुधार और बहाली हुई। जनवरी से फरवरी तक, सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री में पिछले साल के समान समय से 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, गिरावट से वृद्धि में परिवर्तन हासिल किया गया। यह दर्शाता है कि बाजार की मांग की जीवंत-शक्ति बढ़ रही है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम