उम्मीद है कि चीनी शैली के आधुनिकीकरण से दुनिया को फायदा होगा

2023-03-14 14:54:22

14वीं एनपीसी का पहला सत्र 13 मार्च को पेइचिंग में समाप्त हुआ है। हाल के कई दिनों में चीन में स्थित कई देशों के राजदूतों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रधानों ने संवाददाता से कहा कि चीनी शैली का आधुनिकीकरण चीन की वास्तविकता से मेल खाता है। उम्मीद है कि चीनी शैली के आधुनिकीकरण से न सिर्फ़ चीनी जनता को बल्कि दुनिया को भी फायदा पहुंचेगा।

चीन स्थित म्यांमार के राजदूत टिन माओरेइ ने कहा कि आशा है म्यांमार और चीन ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय सहयोग कर सकेंगे, और दोनों के पारस्परिक लाभ व समान जीत के लिये सहयोग को गहन कर सकेंगे।

शांगहाई सहयोग संगठन के उप महासचिव सोहेल खान ने कहा कि विश्वास है चीन का नया नेता समूह चीनी जनता का नेतृत्व करके अपना विकास प्राप्त करने के साथ आसपास के ज्यादा से ज्यादा देशों को भी लाभ देगा।

चीन स्थित ज़िम्बाब्वे दूतावास के अधिकारी डिज़ा कुम्बिराई के विचार में चीनी शैली का आधुनिकीकरण मार्ग चीन की वास्तविकता के अनुरूप है और इसमें अद्वितीय चीनी विशेषताएँ हैं। अपने स्वयं के विकास के आधार पर चीन का अपना आधुनिकीकरण मार्ग अन्य देशों के लिये सीखने के योग्य है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम