गैरज़िम्मेदार रवैया अपना रहा जापानः चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-14 19:47:56

11 मार्च को जापान के फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र में हुई दुर्घटना की 12वीं बरसी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 14 मार्च को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 12 साल बीत चुके हैं। लेकिन जापान सरकार ने इस दुर्घटना से सबक नहीं लिया है, वह परमाणु प्रदूषित पानी को समुद्र में छोड़ने की योजना बना रहा है और परमाणु प्रदूषण के जोखिम को पूरी मानव जाति पर स्थानांतरित करने का प्रयास करना चाहता है। यह किसी भी तरह से एक जिम्मेदार देश की कार्रवाई नहीं है, और जापान के उचित अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के विपरीत भी है।

वहीं, हाल ही में सऊदी अरब और ईरान ने पेइचिंग में संवाद किया और राजनयिक संबंध को बहाल करने पर सहमति प्राप्त की। वांग वनपिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच पेइचिंग संवाद वैश्विक सुरक्षा पहल को लागू करने का एक सफल अभ्यास है, जिससे सऊदी अरब और ईरान के बीच संबंधों का नया अध्याय जोड़ा गया, मध्य पूर्व की शांति और स्थिरता के लिए रास्ता खोला और बातचीत के माध्यम से देशों के बीच मतभेद को हल करने के लिए मिसाल स्थापित किया गया।

उधर, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के परमाणु पनडुब्बी सहयोग परियोजना को आगे बढ़ाने वाले मामले को लेकर प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि अपने स्वयं के भू-राजनीतिक स्वार्थ के लिए तीनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है, वे गलत और खतरनाक रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

एक और रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता वांग वनपिन ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि 15 मार्च से शुरू होकर, चीन नागरिकों के लिए आउटबाउंड ग्रुप टूर के लिए राष्ट्रीय पायलटों के दायरे का विस्तार करेगा, ताकि आउटबाउंड पर्यटन के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण किया जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम