शी चिनफिंग का रामचन्द्र पौडेल को बधाई संदेश

2023-03-14 18:51:54

14 मार्च को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर रामचन्द्र पौडेल को बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और नेपाल पहाड़ों और नदियों से जुड़े मित्रवत पड़ोसी हैं। 1955 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, चीन-नेपाल संबंधों ने हमेशा स्वस्थ और स्थिर विकास को बनाए रखते हुए बड़े और छोटे देशों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, मित्रता और आपसी सहायता का एक उदाहरण स्थापित किया है। मैं चीन-नेपाल संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं, और मैं राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल के साथ चीन और नेपाल के बीच पारंपरिक दोस्ती को आगे बढ़ाने, राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, "बेल्ट एंड रोड" का उच्च गुणवत्ता वाला सहनिर्माण करने, सांस्कृतिक व मानविकी आदान-प्रदान व सहयोग का विस्तार करने को तैयार हूं, ताकि विकास और समृद्धि के उन्मुख पीढ़ी दर पीढ़ी की चीन-नेपाल रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ सके।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम