चीन का विकास विश्व से अलग नहीं होगा: शी चिनफिंग

2023-03-13 11:13:53

चीन के सर्वोच्च राज्य प्राधिकरण के रूप में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का नया वार्षिक सत्र 13 मार्च को पेइचिंग के जन वृहत भवन में संपन्न हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने समापन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि चीन के विकास से पूरी दुनिया को लाभ मिल सकता है। चीन का विकास विश्व से अलग नहीं हो सकेगा, इसलिये चीन उच्च स्तरीय खुलेपन को बढ़ावा देगा। चीन वैश्विक बाजार व संसाधन का अच्छी तरह से उपयोग करने के साथ दुनिया के समान विकास को मजबूत करेगा।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन शांति, विकास और समान जीत का झंडा उठाता है, हमेशा इतिहास की सही दिशा में खड़ा होकर वास्तविक बहुपक्षवाद का पालन करेगा, सभी मानव जाति के सामान्य मूल्यों का अभ्यास करेगा, सक्रिय रूप से वैश्विक शासन प्रणाली के सुधार व निर्माण में भाग लेगा, खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था के निर्माण को मजबूत करेगा, वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल को लागू करने को बढ़ावा देगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम