प्रवासी चीनी देश के पुनरुत्थान में योगदान करना चाहते हैं

2023-03-13 10:34:10

विदेशों में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों ने कहा कि शी चिनफिंग के चीन के राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष बनना जनता की इच्छा और लोकप्रिय उम्मीद है। आशा है कि शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन लगातार नई प्रगति करेगा।

जाम्बिया के प्रवासी चीनी संघ के अध्यक्ष चांग च्येन ने कहा कि शी चिनफिंग सर्वसम्मति से राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। इससे जाहिर है कि शी चिनफिंग जनता के चहेते नेता हैं। जाम्बिया में प्रवासी चीनी शी चिनफिंग के नेतृत्व का समर्थन करते हैं और चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान में योगदान करेंगे।

लाओस के वियनतियाने चीनी परिषद के उपाध्यक्ष लीन च्वुनश्योंग ने कहा कि लाओस में रह रहे चीनी और प्रवासी चीनी लोग नए युग में अपनी श्रेष्ठता के सहारे चीन और लाओस के बीच मित्रता बढ़ाने में योगदान करेंगे।

थाई चीनी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष लीन छुछिन ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन में समृद्धि और स्थिरता कायम रही और तेज आर्थिक विकास बना रहा। विश्वास है कि शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी शैली की आधुनिकीकरण और चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान जल्द साकार होगा।

ब्रिटिश चीनी छात्र और विद्वान संघ की अध्यक्ष चांग रुईह्वा ने कहा कि शी चिनफिंग के नेतृत्व में पिछले दस सालों में चीन में हुए विकास पर दुनिया का ध्यान आकर्षित हुआ। चीन की वैज्ञानिक, आर्थिक और राष्ट्रीय ताकत स्पष्ट रूप से बढ़ी। प्रवासी चीनियों को देश के भविष्य के प्रति पूर्ण विश्वास है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम