शक्तिशाली देश का निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान हमारा कर्तव्य है : शी चिनफिंग
चीन के सर्वोच्च राज्य प्राधिकरण के रूप में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का नया वार्षिक सत्र 13 मार्च को पेइचिंग के जन वृहत भवन में संपन्न हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने समापन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का कर्तव्य हमारी पीढ़ी पर डाल दिया गया।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी राष्ट्र ने बहुत शानदार इतिहास बनाया, और बहुत मुश्किलों को भी दूर किया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के बाद उसने देश के सभी जातीय समूहों के लोगों को एकजुट करके एक सदी की कोशिश से राष्ट्रीय अपमान मिटा दिया। चीनी जनता खुद देश की मालिक है। चीनी राष्ट्र ने बड़ी छलांग लगायी है। चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान ने एक अपरिवर्तनीय ऐतिहासिक प्रक्रिया में प्रवेश किया है। हमें शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिये।
चंद्रिमा