चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने के लिए सुधार और खुलेपन पर कायम रहेगा चीन

2023-03-13 14:26:31

चीन के दो सत्र की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया और देसी-विदेशी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

ली छ्यांग ने कहा कि सुधार और खुलेद्वार समकालीन चीन का भाग्य निर्धारित करने का महत्वपूर्ण कदम है। चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने और दूसरा शताब्दी लक्ष्य साकार करने की प्रक्रिया में हमें समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा पर कायम रहने के साथ उच्च स्तरीय खुलेपन पर डटा रहना चाहिए, ताकि सुधार और खुलेद्वार बढ़ाने के दौरान विकास की जीवन शक्ति बढ़ायी जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम