सीपीसी और विश्व पार्टियों के बीच संवाद में भाग लेंगे शी चिनफिंग

2023-03-13 17:38:10


 

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग के प्रवक्ता हू चाओमिंग ने 13 मार्च को घोषणा की कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और दुनिया की राजनीतिक पार्टियों के बीच उच्च स्तरीय संवाद 15 मार्च को पेइचिंग में आयोजित होगा। चीनी राष्ट्रीय शी चिनफिंग उच्च स्तरीय संवाद के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और मुख्य भाषण देंगे। वर्तमान संवाद का विषय है ''आधुनिकीकरण की राह-पार्टियों की जिम्मेदारियां''। कई देशों की पार्टियों और राजनीतिक संगठनों के नेता इसमें भाग लेंगे।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम