शी चिनफिंग के राष्ट्रपति चुने जाने पर शुरू हुआ बधाईयों का सिलसिला

2023-03-12 16:56:46

कई देशों के नेताओं ने 11 मार्च को संदेश भेज कर शी चिनफिंग के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।

क्यूबा के राष्ट्रपति डियाज़-कैनेल ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को एक बार फिर राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि यह समाजवाद कार्य के लिए उनके बहुमूल्य योगदान में चीनी लोगों के विश्वास को दर्शाता है।

वहीं, कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव ने कजाकिस्तान के लोगों के साथ मिलकर शी चिनफिंग के चीन लोक गणराज्य के राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि राष्ट्रपति शी के बुद्धिमान निर्णय और चीन में आयोजित हो रहे दो सत्रों में किए गए महत्वपूर्ण निर्णय निश्चित रूप से चीनी लोगों को उच्च मूल्यों को स्थापित करने, चीन के उज्ज्वल भविष्य और समृद्धि के लिए ठोस नींव रखने के लिए प्रेरित करेंगे।

उधर, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान-चीन दोस्ती लगातार गहरी होती रहेगी, वह राष्ट्रपति शी के साथ घनिष्ठ सहयोग करने के प्रतीक्षा में हैं, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि शी चिनफिंग के एक बार फिर राष्ट्रपति चुने जाने से उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और चीनी लोगों के विश्वास का प्रदर्शन किया गया है। उनके नेतृत्व में चीन और महान चीनी राष्ट्र ने मानव जाति के विभिन्न कार्यों के विकास में महान उपलब्धियां हासिल की हैं।

वहीं, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि इस वर्ष जापान और चीन के बीच मैत्रीपूर्ण संधि पर हस्ताक्षर किए जाने की 45वीं वर्षगांठ है, वह राष्ट्रपति शी के साथ मिलकर संपर्क बनाए रखते हुए रचनात्मक और स्थिर जापान-चीन संबंध की स्थापना को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

उधर, नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कहा कि नेपाल और चीन हमेशा अच्छे पड़ोसी, घनिष्ठ मित्र और आपसी विश्वास वाले साझेदार हैं। उन्हें विश्वास है कि राष्ट्रपति शी के नेतृत्व में नेपाल-चीन सम्बंध नई ऊँचाइयां छूएंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम