चीन ने थ्येनहुई-6 ए/बी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

2023-03-10 10:42:23


10 मार्च को सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर, चीन ने पश्चिमोत्तर शानशी प्रांत की राजधानी थाईयुआन में उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च 4सी लॉन्च वाहन के जरिए थ्येनहुई-6 ए/बी दो उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। उपग्रह सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गए, और लॉन्च मिशन पूरी तरह सफल रहा।  

थ्येनहुई-6 ए/बी उपग्रह मुख्य रूप से भौगोलिक सूचना सर्वेक्षण और मानचित्रण, भूमि और संसाधनों की गणना, वैज्ञानिक प्रयोग अनुसंधान जैसे कार्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं।

यह मिशन लॉन्च वाहनों की लांग मार्च श्रृंखला की 465वीं उड़ान है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम