एकीकृत राष्ट्रीय सामरिक प्रणाली और क्षमता निर्माण की नई स्थिति बनाएं : शी चिनफिंग

2023-03-09 10:51:27

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 8 मार्च को दोपहर बाद 14वीं एनपीसी के पहले पूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले चीनी जन मुक्ति सेना और सशस्त्र पुलिस बल के प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लिया। उन्होंने बल देते हुए कहा कि एकीकृत राष्ट्रीय रणनीतिक प्रणाली और क्षमताओं को मजबूत करना और उनमें सुधार करना पार्टी केंद्रीय समिति के मजबूत देश और सेना के निर्माण के सामने मौजूद नई स्थिति, नए कार्य और नई मांग है। विकास और सुरक्षा, आर्थिक निर्माण और राष्ट्रीय रक्षा निर्माण की रणनीतिक बंदोबस्त का बेहतर समन्वय किया जाना चाहिए।

बैठक में छह प्रतिनिधियों ने क्रमशः अपना भाषण दिया। उन्होंने राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के निर्माण, राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी उद्योग की क्षमता निर्माण, प्रमुख बुनियादी ढांचे के समग्र निर्माण, राष्ट्रीय भंडार के निर्माण, सीमा और समुद्र तटीय रक्षा कार्य तथा राष्ट्रीय रक्षा शिक्षा जैसे मुद्दों पर राय और सुझाव सामने रखें।

शी चिनफिंग ने प्रत्येक प्रतिनिधि के भाषण को ध्यान से सुना और समय-समय पर उनसे बातचीत की। इसके बाद उन्होंने भाषण देते हुए एकीकृत राष्ट्रीय रणनीतिक प्रणाली और क्षमताओं को मजबूत करने और उनमें सुधार करने के लिए मांग पेश की। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सीपीसी केंद्रीय सामूहिक नेतृत्व पर कायम रहते हुए देश में रणनीतिक जोखिमों से निपटने, रणनीतिक हितों की रक्षा करने और रणनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में समग्र शक्ति को उन्नत करना आवश्यक है। 

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि एकीकृत राष्ट्रीय रणनीतिक प्रणाली और क्षमताओं को मजबूत करना और उनमें सुधार करना एक जटिल व्यवस्थित परियोजना है। इस दौरान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सहयोगी नवाचार को गहराएं, स्वतंत्र नवाचार और मूल नवाचार को मजबूत करें, उच्च-स्तरीय वैज्ञानिक और तकनीकी आत्मनिर्भरता और आत्म-सुधार को बढ़ाएं, नवोदित क्षेत्रों में सामरिक क्षमताओं की उन्नति में तेज़ी लाएं और राष्ट्रीय विकास व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा की नई स्थिति की खोज करें।

(श्याओ थांग) 

रेडियो प्रोग्राम