14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पहले सम्मेलन की दूसरी बैठक

2023-03-08 18:10:34

7 मार्च की दोपहर के बाद 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पहले सम्मेलन ने दूसरी बैठक कर एनपीसी स्थाई समिति की कार्य रिपोर्ट और सर्वोच्च जन न्यायालय की कार्य रिपोर्ट और सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट सुनी और उन पर विचार किया और राज्य परिषद की संस्थागत सुधार योजना का व्याख्यान भी सुना ।चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत चीनी नेताओं ने इस में भाग लिया ।

 

एनपीसी स्थाई समिति के अध्यक्ष ली च्येनशु ने कार्य रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल एनपीसी स्थाई समिति ने कुल 5 नये कानून बनाये और नौ कानूनों में संशोधन किया ।इस के अलावा एनपीसी प्रतिनिधियों के 487 प्रस्तावों और 9349 सुझावों का निपटारा किया गया ।

 

सर्वोच्च जन न्यायालय के अध्यक्ष चो छ्यांग ने कार्य रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2022 में सर्वोच्च जन न्यायालय ने कुल 18547 मामले दर्ज किये और 13785 मामलों का निपटारा पूरा किया ।

 

सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट के अध्यक्ष चांग चुन ने कार्य रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2018 से 2022 तक विभिन्न स्तरों के प्रोक्यूरेटोरेट संस्थाओं ने कुल 1 करोड़ 73 लाख 36 हजार मामलों का निपटारा किया ।

 

राज्य परिषद की संस्थागत सुधार योजना के अनुसार इस बार के सुधार का मुख्य उद्देश्य विज्ञान व प्रौद्योगिकी ,वित्तीय निगरानी ,आंकड़े के प्रबंधन ,ग्रामीण पुनरुत्थान ,ज्ञान संपदा अधिकार और वृद्ध जन के कार्य से जुड़े संस्थाओं का समायोजन करना है ।राज्य परिषद में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय का पुनर्गठन किया जाएगा ,राष्ट्रीय वित्तीय निगरानी प्राधिकरण और राजकीय डेटा ब्यूरो की स्थापना की जाएगी और इत्यादि  ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम