चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ श्रीलंका के अनवरत विकास में सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता है

2023-03-08 17:57:25

 8 मार्च को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्रीलंका के कर्ज से जुड़े मुद्दे पर संबंधित सवालों का जवाब दिया।

   माओ निंग ने कहा कि जहां तक मुझे पता है, 6 मार्च को चीन के निर्यात-आयात बैंक ने आधिकारिक द्विपक्षीय लेनदार के रूप में श्रीलंका को वित्तपोषण सहायता दस्तावेज जारी किए। मैं जो दोहराना चाहती हूं वह यह है कि चीन ऋण निपटान योजना पर श्रीलंकाई पक्ष के साथ सक्रिय रूप से सलाह-मशविरा करने में प्रासंगिक वित्तीय संस्थानों का समर्थन करता है। साथ ही, हम जिम्मेदारियों के निष्पक्ष बंटवारे की भी वकालत करते हैं, वाणिज्यिक और बहुपक्षीय दोनों लेनदारों को श्रीलंका के ऋण पुनर्गठन में शामिल होना चाहिए। चीन संबंधित देशों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर श्रीलंका को मौजूदा कठिनाइयों से निपटने में मदद करने, अपने कर्ज के बोझ को कम करने और अनवरत विकास हासिल करने में सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम