कोविड-19 स्रोत मुद्दे का राजनीतिकरण वैश्विक वैज्ञानिक सहयोग को बाधित करेगा : चीनी विदेश मंत्रालय

2023-03-06 18:40:04

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 6 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन हमेशा सक्रियता से विश्व में कोविड-19 के स्रोत का पता लगाने का समर्थन करता है और इसमें भाग लेता है लेकिन चीन इस मुद्दे के राजनीतिकरण का डटकर विरोध करता है। कोरोना महामारी पैदा होने के बाद चीन ने दो बार विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का सत्कार किया। इससे वैज्ञानिक और प्रतिष्ठित संयुक्त अध्ययन रिपोर्ट बनी है, जिसने कोरोना वायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए मजबूत आधार स्थापित किया है। वायरस के स्रोत के बारे में चीन ने विश्व में सर्वाधिक आंकड़ों और अध्ययन उपलब्धियों को साझा किया।

 

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि वायरस के स्रोत का पता लगाना एक वैज्ञानिक मुद्दा है। वैश्विक वैज्ञानिकों को सहयोग कर अध्ययन करना चाहिए। वायरस स्रोत के सवाल का राजनीतिकरण बनाने से वैश्विक वैज्ञानिक सहयोग की रोकथाम की जाएगी, महामारी के मुकाबले में वैश्विक एकता को विभाजित किया जाएगा और वैश्विक स्वास्थ्य शासन तंत्र को भी बर्बाद किया जाएगा। आशा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का सचिवालय वैज्ञानिक, वस्तुगत और निष्पक्ष रूख अपना कर राजनीतिकरण की दखलंदाजी से बचकर कई देशों खासकर अमेरिका में वायरस स्रोत का पता लगाएगा और इस मुद्दे के अध्ययन में सकारात्मक भूमिका निभाएगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम