जनकेंद्रित विकास ही शी चिनफिंग शासन का लक्ष्य

2023-03-06 11:40:19


5 मार्च को चीन की सर्वोच्च राज्य सत्ताधारी संस्था यानी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने च्यांगसू प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भाग लिया, जिसमें सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया गया। अपने भाषण में शी चिनफिंग ने एक बार फिर उच्च गुणवत्ता वाले विकास पर जोर दिया।

एक एनपीसी प्रतिनिधि के रूप में शी चिनफिंग च्यांगसू प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं। उस दिन उन्होंने इस प्रतिनिधिमंडल के अन्य प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया। अपने भाषण में शी चिनफिंग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पर सहमति जताई और उच्च गुणवत्ता वाले विकास की गहन रूप से व्याख्या की। 

शी ने कहा कि आधुनिक समाजवादी देश के सर्वांगीण निर्माण का प्राथमिक कार्य उच्च गुणवत्ता का विकास है। पिछले कुछ सालों में अपने भाषणों में शी चिनफिंग ने कई बार उच्च गुणवत्ता वाले विकास का उल्लेख किया। इस वर्ष ही, उन्होंने कई महत्वपूर्ण सम्मेलनों में संबंधित कार्यों की व्यवस्था की। उच्च गुणवत्ता वाला विकास शी चिनफिंग के आर्थिक विचार का महत्वपूर्ण तत्व है, जिसका उद्देश्य चीन की अर्थव्यवस्था के उन्नयन को बढ़ावा देना है।

शी चिनफिंग के विचार में उच्च-गुणवत्ता वाले विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता उच्च-स्तरीय तकनीकी स्वतंत्रता की प्राप्ति में तेजी लाना है। चीनी अर्थव्यवस्था के उच्च गुणवत्ता वाले विकास की प्राप्ति मौलिक रूप से तकनीकी नवाचार पर निर्भर है। 5 मार्च को च्यांगसू प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में शी चिनफिंग ने अपने भाषण में उच्च गुणवत्ता वाले विकास पर अपने विचार रखे।

उनका मानना है कि चीन को नवाचार-संचालित विकास रणनीति के कार्यान्वयन में तेजी लानी चाहिए, वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों के परिवर्तन और औद्योगीकरण में लगातार सुधार करना चाहिए, वैश्विक प्रभाव के साथ औद्योगिक तकनीकी नवाचार केंद्र का निर्माण करना चाहिए, आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के निर्माण में तेजी लाना चाहिए, और वास्तविक अर्थव्यवस्था पर आर्थिक विकास का ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उच्च-स्तरीय समाजवादी बाजार आर्थिक प्रणाली का निर्माण करना और उच्च-स्तरीय खुलेपन को बढ़ावा देना चाहिए। चीन में उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बखूबी अंजाम देने के लिए कृषि आधुनिकीकरण भी एक अनिवार्य आवश्यकता है।

आखिरकार चीन में उच्च गुणवत्ता वाले विकास का अंतिम लक्ष्य क्या है? शी चिनफिंग के विचार में उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने का अंतिम लक्ष्य लोगों की खुशी और भलाई है। उन्होंने कहा कि विकास के परिणामों को लगातार जीवन की गुणवत्ता में बदलना और लोगों के लाभ, खुशी और सुरक्षा की भावना को लगातार बढ़ाना आवश्यक है।

"जनता की सर्वोच्चता" शी चिनफिंग का मुख्य शासन दर्शन है। उन्होंने बार-बार बल देते हुए कहा कि विकास जनकेंद्रित होना चाहिए। साल 2012 में चीन के सर्वोच्च नेता चुने जाने के बाद शी चिनफिंग ने कहा कि "लोगों को बेहतर जीवन देना ही हमारा लक्ष्य है।"

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम