2023 के अंत तक 29लाख से अधिक 5जी बेस स्टेशन बनाएगा चीन

2023-03-05 16:22:12

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री चिन चुआंगलोंग ने रविवार को बताया कि चीन इस साल के अंत तक 29 लाख से अधिक 5जी बेस स्टेशन का निर्माण पूरा करेगा ।इस साल 6 लाख नये 5 जी बेस स्टेशन निर्मिति किये जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों तथा औद्योगिक पार्कों में 5जी सर्विस के कवर का विस्तार किया जाएगा । उन्होंने पेइचिंग में चल रहे दो सत्र के दौरान संवाददाताओं को यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि चीन में अब 23 लाख 40 हजार 5जी बेस स्टेशन हैं और 5जी मोइबाल उपभोक्ताओं की संख्या 57 करोड़ 50 लाख को पार कर गयी है ।इस के अलावा 5जी प्रौद्योगिकी, खनन ,ऊर्जा आपूर्ति ,बड़े यात्री विमान के निर्माण समेत व्यापक क्षेत्रों में प्रयुक्त की जाती है ।

उन्होंने कहा कि चीन विशेष तौर पर औद्योगिक क्षेत्र खासकर विनिर्माण सेक्टर में 5जी का प्रयोग बढ़ाएगा और 14वीं पंचवर्षीय योजना में 10 हजार से अधिक 5जी कारखाने निर्मित करेगा ।

उन्होंने कहा कि 6जी के विकास और अनुसंधान को भी गति दी जाएगी।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम