"2 सितंबर सहमति” पर कायम रहेगा चीन

2023-03-05 11:03:25

चीन नये युग में थाईवान मुद्दों का हल करने की सामरिक नीति लागू करेगा, “एक-चीन सिद्धांत”और“2 सितंबर सहमति” को कायम रखकर थाईवानी स्वतंत्रता का विरोध करेगा और देश की शांतिपूर्ण पुनर्मिलन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। यह बात चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन में दी गयी सरकारी कार्य रिपोर्ट में कही।

उन्होंने कहा कि चीन थाईवान  के दोनों तटों के आर्थिक और सांस्कृतिक आदान प्रदान और सहयोग को आगे बढ़ाएगा। साथ ही चीन दृढ़ता से “एक देश दो व्यवस्थाएं”“हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग का प्रशासन”“मकाओ वासियों का मकाओ का प्रशासन” और उच्च स्वशासन के उसूल का कार्यान्वयन करेगा।

 

रेडियो प्रोग्राम