शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांतों के आधार पर सभी देशों के साथ साझे जीत की विकास नीति लागू करेगा चीन

2023-03-05 11:03:56

5 मार्च को रिलीज की गयी चीन की सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा गया कि चीन दृढ़ता से स्वतंत्रता वाली शांतिपूर्ण विदेशी नीति पर कायम रहकर विकास के रास्ते पर चलता रहेगा। चीन शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांतों के आधार पर विश्व के सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग का विकास कर, आपसी लाभ और साझी जीत वाले विकास की नीति लागू करेगा। चीन हमेशा विश्व शांति का निर्माता, वैश्विक विकास में योगदानकर्ता और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का रक्षक रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल का कार्यान्वयन करेगा, चीन सभी देशों के साथ हाथ मिलकर मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना करेगा और विश्व और क्षेत्रीय स्थिरता की शांति की रक्षा करेगा।

 


रेडियो प्रोग्राम