2023 में चीन की अनुमानित जीडीपी 5 प्रतिशत होगी- ली खछ्यांग

2023-03-05 11:00:23

5 मार्च को चीन के एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन में चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट देते हुए कहा कि इस साल चीन ने जीडीपी के लक्ष्य को 5 प्रतिशत तय किया।

रिपोर्ट में चीन के विकास के अन्य प्रमुख लक्ष्यों को भी पेश किया गया। यानी कि शहरों और कस्बों में 1.2 करोड़ लोगों को नौकरियां दी जायेंगी और बेरोजगारी दर को 5.5 प्रतिशत में नियंत्रित किया जाएगा। सीपीआई की वृद्धि दर 3 प्रतिशत तक सीमित रहेगी। चीन में अनाज की उत्पादन मात्रा 6.5 खरब किलोग्राम के ऊपर बनाई रखी जाएगी। साथ ही देश के आयात-निर्यात की गुणवत्ता में उन्नति लाकर अंतर्राष्ट्रीय आय-व्यय में  संतुलन बनाया जाएगा।

 

 



रेडियो प्रोग्राम