पिछले 5 सालों में चीन की औसत आर्थिक विकास दर 5.2 प्रतिशत
5 मार्च को चीन के एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन में चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट देते हुए कहा कि बीते 5 सालों में चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। चीन का घरेलू कुल उत्पादन 1210 खरब चीनी युआन(लगभग 175 खरब यूएस डॉलर) तक पहुंचा और 5 सालों में औसत आर्थिक वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही। चीन की आर्थिक शक्ति में स्पष्ट उन्नति हुई है।
चीन में सुधार और खुलेपन की नीति के लागू होने के बाद चीन के विदेशी व्यापार में बड़ा विकास हुआ है। बीते 5 सालों में चीन में कार्गो के आयात-निर्यात का कुल रकम 400 खरब चीनी युआन (लगभग 58 खरब यूएस डॉलर) को पार चुका। साथ ही गरीबी उन्मूलन, वैज्ञानिक और तकनीक नवाचार और पारिस्थिति सुधार आदि क्षेत्रों में चीन ने भी प्रचुर उपलब्धियां हासिल की हैं।