चीनी विदेश मंत्री ने जी20 ग्रुप के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया

2023-03-03 10:09:27

2 मार्च को चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने नई दिल्ली में जी 20 ग्रुप के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया ।

छिन कांग ने कहा कि अस्थिर अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और निरंतर उभर रहे वैश्विक चुनौतियों के सामने जी 20 ग्रुप को अपनी जिम्मेदारी उठाना और सहयोग करना चाहिए ताकि वैश्विक विकास व समृद्धि के लिए योगदान दिया जाए ।हमें सच्चे बहुपक्षवाद को लागू करना चाहिए और बल-राजनीति तथा गुटों का मुकाबला नहीं करना चाहिए ।हमें अधिक समावेशी और लचीले वैश्विक विकास को बढ़ाना चाहिए ।

छिन कांग ने तीन सुझाव पेश किये ।पहला ,समग्र आर्थिक नीतियों का समन्वय मजबूत कर खाद्य व ऊर्जा की सुरक्षा की जाए ।दूसरा ,विश्व आर्थिक शासन को संपूर्ण बनाया जाए ।तीसरा अंतरराष्ट्रीय विकास व सहयोग बढ़ाया जाए ।

छिन कांग ने बल दिया कि चीन ने वैश्विक सुरक्षा पहल प्रस्तुत की और यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए दस्तावेज जारी किया ।चीन हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहेगा और रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है ।

अपनी यात्रा के दौरान छिन कांग ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम