शी चिनफिंग की समाजवादी विचारधारा लागू करने को तत्पर सीपीसी

2023-03-02 16:57:06

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नियम के अनुसार पोलित ब्यूरो के सदस्य, सचिवालय के सचिव और राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी, राज्य परिषद व जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन में स्थित पार्टी नेतृत्व समूह के सदस्य और सर्वोच्च जन न्यायालय व सर्वोच्च जन प्रक्यूरोटोरेट के सचिव हर साल पार्टी की केंद्रीय कमेटी और महासचिव शी चिनफिंग को लिखित कार्य रिपोर्ट देते हैं। हाल में शी चिनफिंग ने ध्यान से उनकी रिपोर्टों की समीक्षा की और महत्वपूर्ण मांग पेश की।

सीपीसी की केंद्रीय कमेटी का केंद्रीकृत और एकीकृत नेतृत्व पार्टी के नेतृत्व का सर्वोच्च सिद्धांत है। संबंधित अधिकारी हर साल पार्टी की केंद्रीय कमेटी और महासचिव को लिखित कार्य रिपोर्ट सौंपना पार्टी का केंद्रीकृत और एकीकृत नेतृत्व मजबूत करने की महत्वपूर्ण संस्थागत व्यवस्था है।

सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद पार्टी और देश के कार्य में ऐतिहासिक प्रगति और परिवर्तन हुआ। इसका मूल कारण पार्टी के नेतृत्व का दृढ़ता से पालन करना और पार्टी की केंद्रीय कमेटी की प्रतिष्ठा और केंद्रीकृत व एकीकृत नेतृत्व का दृढ़ता से पालन करना है। इस साल सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना को अमल में लाने का शुरुआती साल है। शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा लागू करनी है और पार्टी की केंद्रित कमेटी की प्रतिष्ठा और केंद्रीकृत व एकीकृत नेतृत्व की रक्षा करनी है, ताकि आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण करने और चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान बढ़ाने के लिए मजबूत आधार तैयार हो सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम