चीन की अमेरिका से जल्द ही बाल अधिकार संधि की अनुमति की अपील

2023-03-02 18:49:21

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन लगातार अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय रूप से भाग लेगा, और वैश्विक बाल कार्यों में ज्यादा प्रगति हासिल करने को बढ़ावा देगा। साथ ही चीन ने अमेरिका से जल्द ही बाल अधिकार संधि की अनुमति देने और वास्तविक कार्रवाई से बच्चों के विभिन्न अधिकारों की रक्षा करने की अपील की।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की शक्ति देने के लिए एक बिल को आगे बढ़ाने की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन दृढ़ता से अमेरिका द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा के बार-बार सामान्यीकरण, राज्य शक्ति के दुरुपयोग और विदेशी कंपनियों के अनुचित दमन का विरोध करता है।

साथ ही माओ निंग ने चीन पर अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन की टिप्पणी का खंडन भी किया। उनके अनुसार अमेरिका को खुद पर विचार करना चाहिये, जनता को भ्रमित करने और व्यर्थ की बातों को बंद करना चाहिये।

चीन-यूरोप आर्थिक व व्यापारिक संबंधों की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन के सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी से मुक्त होने के साथ चीन और यूरोप व्यापक रूप से विभिन्न स्तरीय आदान-प्रदान और विभिन्न क्षेत्रों में बातचीत और सहयोग को पूरी तरह से सक्रिय करेंगे।

बोला टीनूबू के नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन ने बोला टीनूबू को हार्दिक बधाई दी। विश्वास है कि उनके नेतृत्व में नाइजीरिया को विकास में लगातार नयी सफलताएं प्राप्त होंगी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम