आवश्यकतानुसार कार्यकर्ता तैयार करे पार्टी स्कूलः शी चिनफ़िंग

2023-03-02 10:30:22

1 मार्च को सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पार्टी स्कूल के नये सेमेस्टर की शुरुआत रस्म में भाग लिया और महत्वपूर्ण भाषण दिया ।शी चिनफिंग ने बताया कि 90 साल पुरानी इस पार्टी स्कूल का विशिष्ट महत्व है ।

 

सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पार्टी स्कूल का जन्म मार्च 1933 में हुआ ।इस पार्टी स्कूल का मुख्य कार्य सीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ,श्रेष्ठ अधेड़ व युवा अधिकारियों को प्रशिक्षण देना है ।इस के साथ पार्टी स्कूल सीपीसी के वैचारिक व सैद्धांतिक निर्माण की महत्वपूर्ण संस्था भी है ।केंद्रीय कमेटी के पार्टी स्कूल के अलावा विभिन्न प्रांतों ,शहरों व जिलों में पार्टी स्कूल भी होते हैं ।

 अपने संबोधन में शी चिनफ़िंग ने कहा कि पार्टी को जिस तरह के कार्यकर्ता चाहिए ,पार्टी स्कूल को उसी तरह के कार्यकर्ता तैयार करना चाहिए ।पार्टी जो अहम सवाल सुलझाना चाहती है ,पार्टी स्कूल को उन सवालों के समाधान में सुझाव देना चाहिए ।

शी चिनफिंग ने कहा कि पार्टी स्कूलों को मार्क्सवाद के सत्य को संभालकर सुधार ,विकास व स्थिरता बढ़ाने की रणनीति व उपाय सिखाना ,शिक्षार्थियों के सवालों के जवाब देना और चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण तथा चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान बढ़ाने में नया योगदान देना चाहिए ।(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम