विकास के अधिकार को मिले मानवाधिकार की मान्यताः यूएन उपमहासचिव

2023-03-02 14:45:45

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने 28 फ़रवरी और 1 मार्च को लगातार दो दिन में उच्च स्तरीय बैठक कर विकास अधिकार घोषणा के पारित होने की 35वीं वर्षगाँठ मनायी।

यूएन उप महासचिव अमिना मोहम्मद ने इस बैठक में भाषण देते हुए कहा कि इस घोषणा में मानव जीवन के विकास को बढ़ाने पर बल दिया गया है।निरंतर विकास का लक्ष्य हरेक की हिस्सेदारी से ही सही मायने में पूरा होगा ।खेद की बात है कि विकास अधिकार को अब तक एक मानवाधिकार के रूप में व्यापक मान्यता नहीं मिली है ।अब समय आ गया है कि विकास अधिकार को अन्य मानवाधिकार की तरह एक अहम मानवाधिकार मानना चाहिए ।

यूएन मानवाधिकार मामले के उच्चायुक्त वोल्कर टुर्क ने अपने भाषण में बताया कि वर्ष 2030 निरंतर विकास लक्ष्य की प्रक्रिया अब सही रास्ते से भटक गयी है ।आशा है कि इस नवंबर में आयोजित होने वाली निरंतर विकास शिखर बैठक विकास अधिकार पूरा करने और निरंतर विकास को सुनिश्चित करने में प्रेरित करेगी ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम