चीन के शहरी रोजगार में बढ़ोतरी

2023-03-02 17:02:05

पिछले दस सालों में चीन में रोजगार की विशेष और सक्रिय नीति व्यवस्था का विकास कायम रहा और रोजगार प्रोत्साहन व्यवस्था में सुधार आ रहा है।

चीनी मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय की प्रमुख वांग श्याओफिंग ने 2 मार्च को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में जानकारी दी कि शहरों और कस्बों में नई नौकरियों की संख्या प्रति वर्ष 1 करोड़ 30 लाख रही। गरीबी से छुटकारा पाने वाले श्रमिकों की संख्या 3 करोड़ से अधिक कायम रही।

जानकारी के अनुसार चीन के रोजगार ढांचे में सुधार आया है। शहरों और कस्बों में कार्यरत व्यक्तियों का अनुपात 60 प्रतिशत से अधिक है, वहीं तृतीयक उद्योग में कर्मचारियों का अनुपात 48 फीसदी तक जा पहुंचा है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम