सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने पार्टी और स्टेट संस्थाओं के सुधार की योजना पर सलाह मशविरा बैठक की

2023-03-01 15:05:50

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने 28 फरवरी को पार्टी और स्टेट संस्थाओं के सुधार की योजना पर विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों की केंद्रीय कमेटियों तथा अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ के नेताओं और निर्दलीय हस्तियों के प्रतिनिधियों के साथ एक सलाह मशविरा बैठक की ।सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस में भाग लिया और महत्वपूर्ण भाषण दिया।

शी चिनफिंग ने कहा कि सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने गहरा अध्ययन करने और व्यापक राय सुनने के आधार पर पार्टी और स्टेट संस्थाओं के सुधार की योजना (मसौदा) बनायी ।इस योजना को आगामी 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पहले पूर्णाधिवेशन में प्रस्तुत की जाएगी ,जो आर्थिक व सामाजिक विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा ।

उन्होंने बल दिया कि 14वीं एनपीसी का पहला पूर्णाधिवेशन और राष्ट्रीय जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का पहला पूर्णाधिवेशन आयोजित होने वाला है ।स्टेट संस्थाओं के नेताओं और सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति के नेताओं के चुनाव उन दोनों सत्रों का एक अहम कार्य है ।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों की केंद्रीय कमेटियां ,अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ और निर्दलीय हस्तियां दो सत्रों की सफलता के लिए समर्थन देंगे ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम