विश्व के साथ विकास के मौके को साझा करेगा चीन: माओ निंग

2023-03-01 18:51:14

चीन में विदेशी उद्यमों के अपने व्यापार को विस्तार करने की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 1 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्थिति जितनी भी बदले, उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करने पर चीन का दृढ़ संकल्प नहीं बदलेगा, और वह दुनिया के साथ विकास के अवसरों को साझा करेगा।

कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति के बारे में एफ़बीआई की गलत टिप्पणी के जवाब में माओ निंग ने कहा कि चीन वायरस ट्रेसबिलिटी के मुद्दे पर किसी भी तरह के राजनीतिक हेरफेर का दृढ़ता से विरोध करता है। चीन ने हमेशा वायरस ट्रेसबिलिटी के वैश्विक वैज्ञानिक अनुसंधान में भाग लिया और इस का समर्थन किया है। वायरस ट्रेसबिलिटी एक जटिल वैज्ञानिक मामला है, जिस का अनुसंधान वैश्विक वैज्ञानिकों को सहयोग से किया जाना चाहिये।

हाल ही में अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के अधीन चीनी मामलों की विशेष समिति ने अमेरिका के प्रति चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के खतरे नामक एक बैठक आयोजित की। इस की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन अमेरिका से वैचारिक पूर्वाग्रह, शीत युद्ध और शून्य योग सोच को छोड़ने, चीन-अमेरिका संबंधों को निष्पक्ष और तर्कसंगत रूप से देखने, झूठी सूचना के आधार पर "चीनी खतरे के सिद्धांत" को फैलाना बंद करने, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को बदनाम करना बंद करने का आग्रह करता है।

यूक्रेन मामले पर माओ निंग ने कहा कि चीन का रुख बहुत स्पष्ट और सतत है, यानी शांति वार्ता को मजबूत करना है। चीन को आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय स्थिति को शिथिल करने और संकट का राजनीतिक तरीके से समाधान करने में सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेगा।

रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ और यूरोपीय संसद ने कर्मचारियों को अपने उपकरणों पर टिकटॉक इंस्टॉल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि यूरोपीय संघ के अनुसार वह दुनिया में सब से खुला बाजार ही है। लेकिन हाल ही में वह निरंतर रूप से प्रतिबंधात्मक उपायों को अपनाता है। यूरोपीय संघ ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर अन्य देशों की कंपनियों को अनुचित रूप से दबा दिया है। इस अभ्यास ने यूरोपीय संघ के कारोबारी माहौल में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विश्वास को कम कर दिया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम