शी चिनफिंग ने बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको के साथ वार्ता की

2023-03-01 20:43:29

1 मार्च को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जन वृहत भवन में चीन की राजकीय यात्रा पर आए बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर ग्रिगोरीविच लुकाशेंको के साथ वार्ता की।

शी चिनफिंग ने कहा कि गत वर्ष सितंबर में हमने समरक़ंद में चीन-बेलारूस संबंधों को हर मौसम में खरी उतरने वाले व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों तक पहुंचाया है, जिसने दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में शक्ति डाल दी है। इस वर्ष चीन में सीपीसी की 20वीं कांग्रेस की भावना को लागू करने का पहला वर्ष ही है। चीन के उच्च गुणवत्ता वाला विकास और आधुनिक प्रक्रिया बेलारूस समेत विश्व के विभिन्न देशों को नये मौके देंगे। अस्थिर और अनिश्चित अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने चीन बेलारूस के साथ दोनों देशों के संबंधों को एक उच्च स्तर पर स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देना चाहता है।

वार्ता के बाद दोनों देशों के नेताओं ने “चीन और बेलारूस के बीच नये युग में हर मौसम में खरी उतरने वाले व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों के विकास पर संयुक्त बयान” पर हस्ताक्षर किये। साथ ही अर्थव्यवस्था, व्यापार, उद्योग, कृषि, कस्टम्स, विज्ञान और तकनीक, चिकित्सा, पर्यटन, खेल आदि क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर किये गये हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम