"चाइना कार्बन पीक कार्बन तटस्थता" प्रगति रिपोर्ट जारी

2023-03-01 18:49:58

चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान केंद्र ने 28 फ़रवरी को "चाइना कार्बन पीक कार्बन तटस्थता प्रगति रिपोर्ट (वर्ष 2022)" जारी की और कार्बन पीक व कार्बन तटस्थता से जुड़ी एक संगोष्ठी भी आयोजित की। चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के ऊर्जा अनुसंधान प्रतिष्ठान, पेइचिंग विश्वविद्यालय और छिंगह्वा यूनिवर्सिटी समेत आधिकारिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों और केंद्रीय उद्यमों से आए प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने "दोहरे कार्बन" लक्ष्य को बढ़ावा देने, ऊर्जा संरचना के समायोजन में तेजी लाने, उद्योगों के हरित और निम्न-कार्बन परिवर्तन को बढ़ावा देने, "दोहरी कार्बन" नीति प्रणाली में सुधार, और "दोहरे कार्बन" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर गहन रूप से चर्चा की।

इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में देश और विदेश में स्थिति ज्यादा जटिल और परिवर्तनशील हो गयी। यूक्रेनी संकट, भू-राजनीति, बदलते मौसम, ऊर्जा बाजार के झटके और अन्य कारकों ने मिलकर जलवायु परिवर्तन की वैश्विक प्रतिक्रिया पर गहरा प्रभाव डाला है। विभिन्न देश ऊर्जा सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। कई यूरोपीय देशों ने ऊर्जा संकट को कम करने के लिए कोयले के प्रयोग को फिर से शुरू कर दिया है। लेकिन संपूर्ण दृष्टि से देखा जाए, तो वैश्विक हरित और निम्न-कार्बन परिवर्तन की दिशा नहीं बदलेगी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम