ओहायो ट्रेन की दुर्घटना पर पारदर्शी रहे अमेरिका- माओ निंग

2023-02-28 20:05:13

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 28 फ़रवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के ओहायो में खतरनाक रसायनों को ले जाने वाली रेल दुर्घटना का पर्यावरण पर प्रभाव केवल अमेरिका तक ही सीमित नहीं है, और इसमें प्रासंगिक अमेरिकी क्षेत्रों से निर्यात भी शामिल हो सकता है, जो विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकता है। अमेरिका को तुरंत और व्यापक रूप से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संबंधित रिपोर्ट देनी चाहिये और इस मामले पर पारदर्शी रहना चाहिये।

हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन की थाईवान से जुड़ी बातों की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन ने अमेरिका से थाईवान मामले पर झूठ बोलने को बंद करने का आग्रह किया। अगर अमेरिका मनमाने ढंग से काम करेगा, तो उसे इस की भारी कीमत चुकानी होगी।

रिपोर्ट के अनुसार चीन स्थित अमेरिकी राजदूत बर्न्स ने हाल ही में कहा कि महामारी के स्रोत का पता लगाने के लिए चीन को और अधिक पारदर्शी रवैया दिखाना चाहिए। इस की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि इस मामले पर चीन ने हमेशा खुलापन और पारदर्शिता बनाए रखी है, और प्रासंगिक जानकारी और डेटा को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ समयबद्ध तरीके से साझा भी किया है।

रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस ने सरकारी एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 30 दिनों के भीतर उनके संघीय उपकरणों और सिस्टम पर टिकटॉक को निष्क्रिय कर दिया जाए। इस की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े देश के रूप में, अमेरिका एक ऐसे ऐप से इतना डरता है जिसे युवा लोग पसंद करते हैं। यह जाहिर है कि अमेरिका बहुत असुरक्षित महसूस करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम