चीनी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध अवैध- माओ निंग
अमेरिका ने रूस से संबंधित कारणों की वजह से चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इस की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 27 फ़रवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका की कार्रवाइयों का किसी भी अंतर्राष्ट्रीय कानून का आधार नहीं है, और सुरक्षा परिषद से अधिकृत भी नहीं हैं। ये कार्रवाइयां विशिष्ट अवैध एकतरफ़ा प्रतिबंध और लांग आर्म नियंत्रण हैं, जो चीन के हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती हैं। चीन ने इस पर तीव्र असंतोष प्रकट किया, और इसका कड़ा विरोध किया। चीन ने अमेरिका के सामने गंभीर रूप से इस मामले को उठाया है।
माओ निंग ने कहा कि यूक्रेन मामले पर चीन निष्पक्ष रुख का पालन करता है, और सक्रिय रूप से शांति वार्ता को बढ़ावा देने और राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन अमेरिका लगातार नकारात्मक भूमिका अदा कर रहा है। अभी तक अमेरिका ने यूक्रेन को 32 अरब डॉलर वाली सैन्य सहायता दी है। उन में बड़ी संख्या में उन्नत हथियार और उपकरण शामिल हैं।
माओ निंग ने कहा कि हम अमेरिका से खुद पर विचार करने, दुनिया के सभी देशों के समान हितों की दृष्टि से स्थिति को शिथिल करने और शांति वार्ता को बढ़ावा देने के साथ झूठी सूचना फैलाने को बंद करने और चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह करते हैं।
चंद्रिमा