चीन के ऑटो निर्यात में 43 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि

2023-02-27 18:28:24

शांगहाई कस्टम्स द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार शांगहाई के दो प्रमुख ऑटो निर्यात टर्मिनल हाईटोंग और नानकांग ने इस वर्ष के जनवरी में लगभग 1.1 लाख कारों का निर्यात किया है।

 नानकांग टर्मिनल से मिली खबर के अनुसार जनवरी में नानकांग टर्मिनल द्वारा निर्यातित कारों में 43 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। 18 से 25 फ़रवरी तक के सात दिनों में लगभग दस हजार नये ऊर्जा वाहनों को नानकांग टर्मिनल के माध्यम से निर्यात किया गया है, और लोड और अनलोड किए गए वाहनों की कुल संख्या लगभग 17,000 है। चीनी ऑटो ब्रांड विदेशों में तेजी से निर्यात किए जा रहे हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम