पारंपरिक चीनी चिकित्सा सेवा प्रणाली में मजबूती लाएगा देश

2023-02-26 16:22:36

2023 पारंपरिक चीनी चिकित्सा के निदेशकों का राष्ट्रीय सम्मेलन 25 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित हुआ। इससे खबर मिली कि इस वर्ष चीन सिलसिलेवार कार्य योजनाओं और नीतिगत उपायों का कार्यान्वयन करेगा, जिसका लक्ष्य देश में पारंपरिक चीनी चिकित्सा सेवा प्रणाली मजबूत करना और बुनियादी स्तर पर पारंपरिक चीनी चिकित्सा सेवा क्षमता को उन्नत करना है।

बताया गया है कि इस साल, चीन कई टीसीएम पुनर्वास केंद्रों का निर्माण करेगा और श्योंगआन नए क्षेत्र में राष्ट्रीय टीसीएम मेडिकल सेंटर के निर्माण को बढ़ावा देगा। चीनी और पश्चिमी चिकित्सा के समन्वित विकास को बढ़ावा देने के लिए देश में चीनी और पश्चिमी चिकित्सा के सहयोग वाले "फ्लैगशिप" विभाग का निर्माण शुरू करेगा।

मार्च 2022 में चीनी राष्ट्रीय पारंपरिक चिकित्सा प्रबंधन ब्यूरो सहित 10 विभागों ने संयुक्त रूप से "बुनियादी स्तरीय पारंपरिक चीनी चिकित्सा सेवा क्षमता सुधार परियोजना के लिए 14वीं पंचवर्षीय योजना की कार्य योजना" जारी की। इस वर्ष इस कार्य योजना का देश भर में व्यापक तौर पर कार्यान्वयन किया जाएगा, ताकि नागरिकों को अपने घर के आसपास अधिक उच्च गुणवत्ता वाली पारंपरिक चीनी चिकित्सा सेवा प्राप्त हो सके। साथ ही, जमीनी स्तर के चीनी चिकित्सा कर्मियों की क्षमता और स्तर में सुधार के लिए पारंपरिक चीनी चिकित्सा में बुनियादी स्तरीय स्वास्थ्य तकनीशियनों के प्रशिक्षण के लिए एक कार्य योजना भी शुरू की जाएगी।

इसके अलावा, इस वर्ष चीन अल्पसंख्यक जातियों की चिकित्सा सेवा क्षमताओं में सुधार के लिए तीन साल की कार्य योजना और अल्पसंख्यक जातीय चिकित्सा तकनीकी संचालन विशिष्टता तैयार करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम