विकासशील देशों की मदद के लिये पेइचिंग में सिलसिलेवार सेमिनार

2023-02-23 13:53:46

22 फ़रवरी को चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित वैश्विक विकास पहल के तले पेइचिंग में सिलसिलेवार सेमिनार का आयोजन किया गया। इन सेमिनार का उद्देश्य चीन को गरीबी उन्मूलन से मिले अनुभव साझा करना , विकासशील देशों के लिये चीन के सुधार व खुलेपन से मिले अनुभवों का आदान-प्रदान करना , विकासशील देशों के बीच सीमा पार ई-वाणिज्य और विकासशील देशों के लिये व्यापार संवर्धन पर चर्चा करना व विकासशील देशों के अंतर्राष्ट्रीय विकास में सहायता करना है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान के डीन सुन चोंगहो ने भाषण देते हुए कहा कि साझे भाग्य वाले समुदाय के विचार के आधार पर चीन “बेल्ट एन्ड रोड” के निर्माण के माध्यम से विकासशील देशों को संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम को लागू करने में मदद दे रहा है।

चीन द्वारा विकसित किये गये मानव संसाधन के विकास व सहयोग से जुड़े कार्यक्रमों में 17 क्षेत्रों के सौ से अधिक व्यवसाय शामिल हैं। विकासशील देशों के लाखों व्यक्तियों को इससे लाभ मिला है। जिसने विकासशील देशों के आर्थिक व सामाजिक विकास को समर्थन दिया है।

वाणिज्य मंत्रालय के अधीन चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक तकनीक आदान-प्रदान केंद्र के उपाध्यक्ष च्यांग ई ने अपने भाषण में कहा कि चीन सब से बड़े विकासशील देश के रूप में हमेशा से आपसी सम्मान करने, अपने वचन का पालन करने, आपसी लाभ व समान जीत पाने पर कायम रहकर अन्य विकासशील देशों को यथासंभव मदद देता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम