भीतर मंगोलिया में कोयले की खान में दुर्घटना पर सजग चीन

2023-02-23 10:17:46

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के अल्क्सा क्षेत्र में स्थित एक कोयला कंपनी की खुली खान 22 फरवरी को ढह गई। अब तक इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई, छह घायल हुए और 53 लोग लापता हैं।

दुर्घटना के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आदेश दिया कि लापता व्यक्तियों की खोज और घायलों के इलाज के लिए भरसक प्रयास किए जाने चाहिए और जल्द से जल्द संबंधित समस्याओं का उचित निपटारा किया जाना चाहिए। शी चिनफिंग ने शीघ्र ही दुर्घटना के कारण का पता लगाने और जिम्मेदारी निर्वहन की मांग भी की।

प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि इस दुर्घटना में लापता व्यक्तियों की संख्या अधिक है जिन्हें सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए और दुर्घटना क्षेत्र से आई समस्याओं का उचित समाधान करना चाहिए। बता दें कि घटनास्थल पर अब राहत का काम चालू है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम