अमेरिका का 'चीन संभवतः रूस को हथियार प्रदान कर सकता है' वाला कथन बिलकुल निराधार है- चीन

2023-02-23 19:37:22

अमेरिका ने कई बार तथाकथित समाचार फैलाया है कि "चीन संभवतः रूस को हथियार प्रदान कर सकता है।" चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 23 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका की तथाकथित खुफिया जानकारी निराधार है और चीन को बदनाम करने के अलावा और कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट के प्रकोप के बाद से, चीन दृढ़ता से बातचीत और शांति के पक्ष में खड़ा रहा है, और अपने तरीके से शांति और वार्ता को बढ़ावा देकर स्थिति में शैथिल्य लाने और संकट को हल करने में जिम्मेदार और रचनात्मक भूमिका निभाता है। हम अमेरिका से चीन को बदनाम न करने, कूटनीतिक बातचीत को बढ़ावा देने, और संकट का समाधान करने के लिए चीन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने का आग्रह करते हैं।

चीन-रूस संबंधों पर अमेरिकी अधिकारी के कथन की चर्चा करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका द्वारा विश्व शांति और स्थिरता में विनाशकारी भूमिका निभाता है, यह बहुत चिंताजनक बात है। जब तक अमेरिका की आधिपत्य नीति और युद्ध प्रवृत्ति बनी रहेगी, तब तक दुनिया में शांति नहीं होगी। चीन-रूस संबंध गुट-निरपेक्षता, गैर-टकराव और तीसरे पक्षों के गैर-लक्ष्यीकरण पर आधारित हैं। यह विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने में एक सकारात्मक कारक है, और चिंता की कोई बात नहीं है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम