बुनियादी शोध और विज्ञान व प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता की नींव को मजबूत करें- शी चिनफिंग

2023-02-22 17:21:30

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने 21 फरवरी को दोपहर बाद बुनियादी शोध को मजबूत करने पर तीसरा सामूहिक अध्ययन किया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसकी अध्यक्षता की और कहा कि उच्च स्तरीय वैज्ञानिक और तकनीकी आत्मनिर्भरता और आत्म-सुधार प्राप्त करने के लिए बुनियादी शोध को मजबूत करना एक तत्काल आवश्यकता है, और यह वैश्विक वैज्ञानिक और तकनीकी शक्तिशाली देश के निर्माण का एकमात्र तरीका है। विभिन्न स्तरीय सरकारों को वैज्ञानिक और तकनीकी कार्यों की महत्वपूर्ण योजनाओं में बुनियादी अनुसंधान को मजबूत करना शामिल करना चाहिए, संबंधित समन्वय को मजबूत करते हुए नीतिगत समर्थन करना चाहिए, बुनियादी अनुसंधान में उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देना चाहिए।

अध्ययन में पेइचिंग विश्वविद्यालय के प्राचार्य और चीनी विज्ञान अकादमी के अकदमीशियन, प्रोफेसर कोंग छीहुआंग ने इस मुद्दे को समझाया और काम के लिए सुझाव सामने रखे। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्यों ने ध्यान से संबंधित व्याख्या को सुना और उस पर चर्चा की।

शी चिनफिंग ने व्याख्या और चर्चा सुनने के बाद भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी और देश हमेशा बुनियादी शोध कार्य को बहुत महत्व देते हैं। नए चीन की स्थापना (अक्तूबर 1949), खास कर सुधार और खुलेपन की नीति लागू किये जाने के बाद (साल 1978) से चीन में बुनियादी शोध में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त हुईं। वर्तमान में, अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी प्रतिस्पर्धा से निपटने, उच्च स्तर की आत्मनिर्भरता और आत्म-सुधार हासिल करने, एक नए विकास पैटर्न के निर्माण को बढ़ावा देने और उच्च गुणवत्ता वाले विकास को प्राप्त करने के लिए हमारे लिए बुनियादी अनुसंधान को मजबूत करना और स्रोत व निम्न स्तर से प्रमुख तकनीकी समस्याओं को हल करना अत्यावश्यक है।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि बुनियादी शोध को मजबूत करना उच्च स्तरीय प्रतिभाओं पर निर्भर करता है। विभिन्न प्रतिभा योजनाओं में बुनियादी शोध प्रतिभाओं के समर्थन को मजबूत करें, रणनीतिक वैज्ञानिकों को विकसित करें, युवा वैज्ञानिक और तकनीकी प्रतिभाओं का समर्थन करें, और प्रमुख वैज्ञानिक व तकनीकी प्रतिभाओं की टीम का लगातार विस्तार करें।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि सामान्य विकास की कठिन समस्या को हल करने के लिए मानव जाति को पहले से कहीं अधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, खुलेपन और साझा की आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय बुनियादी अनुसंधान सहयोग मंच का निर्माण किया जाए, वैश्विक वैज्ञानिक अनुसंधान कोष स्थापित किया जाए। राष्ट्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी योजनाओं के खुलेपन को बढ़ावा दिया जाए। जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा, जैव सुरक्षा और बाहरी अंतरिक्ष उपयोग जैसे वैश्विक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए चीन-विदेशी संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान का विस्तार और गहरा करना चाहिए।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम