चीन की राष्ट्रीय नवाचार जांच व्यवस्था में सुधार जारी

2023-02-21 13:00:47

चीन में राष्ट्रीय नवाचार जांच व्यवस्था की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 20 फरवरी को एक संगोष्ठी आयोजित हुई। पिछले दस सालों में चीन की वस्तुगत स्थिति के अनुरूप नवाचार जांच व्यवस्था ने चीन को एक अभिनव देश और शक्तिशाली वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी देश बनाने में बड़ा समर्थन किया है।

राष्ट्रीय नवाचार जांच व्यवस्था वैज्ञानिक और मानकीकृत सांख्यिकीय जांच के आधार पर चीन की नवाचार क्षमता की व्यापक निगरानी और मूल्यांकन करती है। संबंधित विभाग हर साल राष्ट्रीय नवाचार सूचकांक जारी करते हैं और अभिनव देश के निर्माण में मिली प्रगति की निगरानी करते हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम