साल दर साल मजबूत होता अनाज उत्पादन का आधार

2023-02-20 15:44:37

पिछले साल चीन में अनाज का उत्पादन 6 खरब 85 अरब किलोग्राम रहा, जो वर्ष 2021 की तुलना में 0.5 प्रतिशत अधिक है जबकि यह उत्पादन लगातार आठ सालों से 6.5 खरब किलोग्राम से ज्यादा है। चीन का लक्ष्य है कि अनाज के उत्पादन को वर्तमान के आधार पर और 50 अरब किलोग्राम तक बढ़ाया जाएगा।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के कृषि विकास अनुसंधान कार्यालय के शोधकर्ता हू पिंगछ्वान ने कहा कि चीन में अनाज के उत्पादन का आधार मजबूत है जिससे कृषि उत्पादन के नवाचार वातावरण में सुधार आया है और नीतिगत समर्थन ज्यादा कायम रहा। इस साल बीज और कृषि योग्य भूमि पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जिससे अनाज के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की बड़ी संभावना है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम