चीन ने पहली बार रेलवे विद्युतीकरण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के निर्माण की अध्यक्षता की

2023-02-20 18:20:48

19 फरवरी को चीनी राष्ट्रीय रेल ट्रांजिट विद्युत उपकरण व सिस्टम तकनीकी समिति से मिली खबर के अनुसार चीन द्वारा इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्नीकल कमीशन को पेश किये गये अंतरराष्ट्रीय मानक प्रस्ताव "रेल ट्रांजिट ट्रेन ओवरफेज सिस्टम मैचिंग तकनीक मानक" पर दुनिया भर के सदस्य देशों द्वारा मतदान किया गया और आधिकारिक तौर पर एक नई परियोजना अंतर्राष्ट्रीय कार्य ग्रुप स्थापित हुआ।

यह पहली बार है कि चीन ने रेलवे विद्युतीकरण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानकों के निर्माण की अध्यक्षता की है। यह प्रस्ताव चीन रेलवे सीयुआन सर्वेक्षण और डिजाइन समूह द्वारा चीन की ओर से पेश किया गया।

इस परियोजना के अंतरराष्ट्रीय कार्य ग्रुप को चीन द्वारा आयोजित और नेतृत्व किया जाएगा। अगले तीन वर्षों में संयुक्त रूप से मानक का मसौदा तैयार करने के लिए चीन, कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, रूस और स्विट्जरलैंड समेत सात देशों के अंतरराष्ट्रीय रेलवे विशेषज्ञों को संगठित किया जाएगा।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम