अमेरिकी कांग्रेस गुब्बारे के मुद्दे को और गंभीर न बनाएः चीनी विदेश मंत्रालय

2023-02-16 18:02:05

 अमेरिकी कांग्रेस ने 15 फरवरी को एक प्रस्ताव पारित कर तथाकथित चीनी गुब्बारे के अमेरिकी भूमि के उल्लंघन की निंदा की और सरकार से इस सवाल को लेकर पूरी तरह स्पष्टीकरण देने की मांग की ।इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस ने मूल तथ्यों की उपेक्षा की और बदनीयत से इस घटना का दुरुपयोग किया ।चीनी पक्ष इसका डटकर विरोध करता है और जबरदस्त असंतोष व्यक्त करता है ।

 

उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी कांग्रेस से चीन को बदनाम करने की गलत कार्रवाई बंद करने और इस घटना को और गंभीर न बनाने का अनुरोध करते हैं ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम