अमेरिका से अंधाधुंध तरीके से अवैध एकतरफा प्रतिबंध लगाने को रोकने का चीन का आग्रह 

2023-02-16 18:32:09

 

अमेरिका द्वारा कई देशों पर लगाए गए एकतरफा प्रतिबंधों के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 16 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर जोर दिया कि चीन ने अमेरिका से संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों का ईमानदारी से पालन करने और अंधाधुंध रूप से अवैध एकतरफा प्रतिबंधों को लागू करना बंद करने का आग्रह किया।

  वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका ने 1979 से ईरान पर कई एकतरफा प्रतिबंध लगाए, जिससे ईरान के लिए कोविड 19 महामारी के दौरान आवश्यक दवाओं, टीकों और चिकित्सा उपकरणों का आयात करना असंभव हो गया है। अमेरिका के ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के अनुमान के अनुसार, अमेरिका द्वारा लगाए गए निरंतर प्रतिबंधों के कारण महामारी की सबसे खराब अवधि के दौरान ईरान में 13,000 से अधिक मौतें हो सकती हैं। अमेरिका ने खाड़ी युद्ध के बाद इराक पर क्रूर एकतरफा प्रतिबंध लगाए, जिससे इराक में शिशु मृत्यु दर दोगुनी हो गई और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर छह गुना बढ़ गई। प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 1990 के स्तर पर नहीं लौट पाई है। अफगानिस्तान के खिलाफ अमेरिकी एकतरफा प्रतिबंध अफगानिस्तान के मानवीय संकट का एक महत्वपूर्ण कारण है।

  वांग वनपिन ने कहा कि लंबे समय से अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार के बिना और सुरक्षा परिषद के प्राधिकरण के बिना, ईरान सहित कई देशों पर एकतरफा प्रतिबंध लगाए हैं, अन्य देशों के आंतरिक मामलों में व्यापक रूप से हस्तक्षेप किया है, और अन्य देशों के मानवाधिकारों को कुचला है। हम अमेरिकी पक्ष से संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों का ईमानदारी से पालन करने, अवैध रूप से एकतरफा प्रतिबंध लगाना बंद करने, और अन्य देशों में लोगों के जीवन, स्वास्थ्य और विकास के अधिकारों का ईमानदारी से सम्मान करने का आग्रह करते हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम