चीन कोरोना के स्रोत सवाल को लेकर चीन को बदनाम करने का विरोध करता है

2023-02-16 17:58:06

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 16 फरवरी को हुई प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीनी पक्ष कोरोना के स्रोत सवाल के बहाने से झूठी खबरें जारी कर चीन को बदनाम करने का डटकर विरोध करता है ।ऐसी कार्रवाई महामारी के मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रतिकूल है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विरोध मिलना चाहिए ।

 

प्रवक्ता ने बल दिया कि चीनी पक्ष हमेशा विश्व में कोरोना के स्रोत का पता लगाने का समर्थन करता है और इस में भी भाग लेता है ।इस मुद्दे पर चीन खुला ,पारदर्शी और जिम्मेदार रूख अपनाता है ।चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ संपर्क व सहयोग जारी रखेगा ।वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक जगत को कई ऐसे संकेत मिले हैं कि कोरोना वायरस के स्रोत विश्व भर में हैं ,जिनमें अमेरिकी फोर्ट डेट्रिक बायो लैब और विश्व भर में उसके सैन्य बायो सेंटर मौजूद हैं ।विश्व स्वास्थ्य संगठन को इन संकेतों पर बड़ा ध्यान देकर संबंधित देशों के साथ सहयोग  करना और विभिन्न पक्षों के साथ अध्ययन के परिणाम साझा करने चाहिए ।(वेइतुंग)   

 

रेडियो प्रोग्राम