चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घरेलू मांग के विस्तार पर खास जोर दिया

2023-02-15 17:13:45

16 फरवरी को प्रकाशित होने वाली छ्यो शी पत्रिका वर्तमान आर्थिक कार्य के मुख्य सवालों पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का एक अहम आलेख जारी करेगी ।यह आलेख 15 दिसंबर 2022 को शी चिनफिंग द्वारा केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन पर दिये गये भाषण का एक भाग है।

 

इस आलेख में कहा गया है कि हमें घरेलू मांग के विस्तार पर खास जोर देना चाहिए। आम मांग की कमी वर्तमान आर्थिक संचालन में सबसे बड़ी समस्या है ।हमें उपभोग की बहाली और विस्तार को प्राथमिकता देने, सरकारी निवेश व प्रोत्साहन नीतियों से समग्र समाज के निवेश को बढ़ावा देना चाहिए ।इसके अलावा हमें अर्थव्यवस्था में निर्यात के स्तंभ की भूमिका जारी रखकर व्यापार शक्ति के निर्माण में तेजी लानी चाहिए ।

 

इस आलेख में कहा गया कि हमें आधुनिक व्यावसायिक व्यवस्था के निर्माण को गति देनी चाहिए ।इसके लिए हमें आर्थिक प्रसार की सुगमता को सुनिश्चित करने और व्यावसायिक तंत्र के उन्नयन में तेजी लाने की आवश्यकता है।

 

आलेख में कहा गया कि हम विदेशी पूंजी के आकर्षण और प्रयोग के लिए अधिक कारगर कदम उठाएंगे ।हम चीनी बाजार में दाखिले का विस्तार करेंगे ,वाणिज्य वातावरण में सुधार करेंगे और लक्षित रूप से विदेशी पूंजी वाले उद्यमों को अच्छी सेवा प्रदान करेंगे ।

इस आलेख में शी ने संभावित रीयल एस्टेट उद्योग के खतरे,वित्तीय खतरे और स्थानीय सरकारों के कर्ज संबंधी खतरे की रोकथाम करने का उल्लेख भी किया ।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम