38वीं चीन-यूरोपीय संघ मानवाधिकार वार्ता बेल्जियम में होगी

2023-02-15 18:02:56

चीन और यूरोपीय संघ के बीच सहमति के अनुसार 38वीं चीन-यूरोपीय संघ मानवाधिकार वार्ता निकट भविष्य में बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आयोजित होगी। दोनों पक्ष मानवाधिकार क्षेत्र में प्रगति, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सहयोग और अन्य मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 15 फरवरी को यह बात कही।

  वांग वनपिन ने कहा कि चीन समानता और आपसी सम्मान के आधार पर यूरोपीय संघ सहित विभिन्न पक्षों के साथ मानवाधिकारों के मुद्दों पर रचनात्मक बातचीत और सहयोग करना चाहता है, ताकि आपसी समझ बढ़ाई जा सके और सहमति का विस्तार किया जा सके।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम