चीन निम्न रेखा का पालन कर ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाएगाःचीनी कृषि मंत्री

2023-02-14 15:51:25

चीनी कृषि मंत्री थांग रनच्येन ने 14 फरवरी को राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस साल में नंबर एक केंद्रीय दस्तावेज का परिचय दिया । इस दस्तावेज का सार है कि निम्न रेखा का पालन कर ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाया जाएगा ।

 

उन्होंने कहा कि निम्न रेखा का पालन करने का मतलब है कि देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाय और गरीबी फिर वापस न आने दी जाय ।एक तरफ हम खाद्य पदार्थों का उत्पादन 6 खरब 50 अरब किलो के ऊपर बनाए रखने की गारंटी करेंगे ,दूसरी तरफ हम गरीबी से छुटकारा पाने वाले क्षेत्रों के लिए समर्थक नीतियां स्थिर करेंगे और उनमें सुधार करेंगे ।

 

ग्रामीण पुनरुत्थान के मुख्य कार्यों की चर्चा में थांग रनच्येन ने गांवों में व्यावसायों के गुणवत्तापूर्ण विकास ,किसानों की आय बढ़ाने और सौहार्द व सुंदर गांव के निर्माण पर जोर दिया ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम