अमेरिका दुनिया का नंबर एक निगरानी देश है:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-02-14 17:45:05

14 फरवरी को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता वांग वन पिन ने कहा कि हमने एक चीनी नागरिक मानव रहित हवाई पोत के अमेरिकी हवाई क्षेत्र में भटक जाने की आकस्मिक घटना के संबंध में कई बार अपना रुख दोहराया है। नाटो के संबंधित बयान विशुद्ध रूप से दुर्भावनापूर्ण अटकलें और जानबूझकर बदनामी हैं। चीन नाटो से आग्रह करता है कि वह चीन के खिलाफ निराधार आरोप लगाना बंद करे, काल्पनिक दुश्मन बनाना बंद करे, अपनी शक्ति का विस्तार करना बंद करे और अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए अधिक व्यावहारिक काम करे।

  वांग वन पिन ने कहा कि राष्ट्रीय निगरानी की बात आती है, तो हम यह इंगित करना चाहते हैं कि अमेरिका दुनिया में अच्छी तरह से योग्य नंबर एक निगरानी देश है, और यूरोप सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के पास व्यक्तिगत अनुभव है। डेनिश मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल सहित जर्मनी, स्वीडन, नॉर्वे और फ्रांस जैसे पड़ोसी देशों के राजनेताओं की निगरानी के लिए डेनिश खुफिया एजेंसियों के साथ सहयोग करने के अवसर का उपयोग किया। साथ ही 2022 में, अमेरिकी सेना ने टोही उपकरणों को ले जाने वाले अधिक ऊंचाई वाले गुब्बारों को सैन्य उपयोग में बदल दिया, जिसका उपयोग चीन और रूस की हाइपरसोनिक रणनीतिक क्रूज मिसाइलों को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।

  (वनिता)

रेडियो प्रोग्राम