शी चिनफिंग ने ईरानी राष्ट्रपति रइसी के साथ वार्ता की

2023-02-14 20:06:13

14 फरवरी को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में यात्रा पर आये ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी के साथ वार्ता की ।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और ईरान के बीच परंपरागत मित्रता है और दोनों देशों के संबंध अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के बदलाव पर खरे उतरे हैं ।चीनी पक्ष हमेशा रणनीतिक दृष्टि से चीन-ईरान संबंधों को देखता है और उसका विकास करता है ।चाहे अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय परिस्थिति में कोई बदलाव आए ,चीन ईरान के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग का पूरा विकास करेगा और दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी को निरंतर आगे बढ़ाएगा ।

शी ने बल दिया कि चीन ईरान द्वारा राष्ट्रीय प्रभुसत्ता ,प्रादेशिक अखंडता और राष्ट्रीय सम्मान की सुरक्षा करने का समर्थन करता है और ईरान द्वारा एकतरफावाद तथा प्रभुत्ववाद की रोकथाम करने का समर्थन करता है ।चीन बाहरी शक्ति का ईरान के आंतरिक मामले में दखल करने और ईरान की स्थिरता व सुरक्षा को बर्बाद करने का विरोध करता है और एक-दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े सवालों पर ईरान के साथ पारस्परिक समर्थन करेगा ।चीन ईरान के साथ सर्वांगीण सहयोग योजना लागू कर विभिन्न क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने को उत्सुक है और ईरान के साथ बेल्ट एंड रोड पहल सहयोग जारी रखेगा ।

रइसी  ने कहा कि दो स्वतंत्र बड़े देश होनेके नाते ईरान चीन संबंध पारस्परिक सम्मान पर आधारित हैं और विश्वसनीय व ईमानदार रणनीतिक साझेदार हैं ।ईरान दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी पर कायम रहकर चीन के साथ विभिन्न स्तरीय आवाजाही करने की आशा करता है ।ईरान चीन द्वारा प्रस्तुत बेल्ट एंड रोड पहल ,वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल का समर्थन करता है और सक्रियता से इसमें भाग लेगा ।

वार्ता के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में दोनों पक्षों ने कृषि ,व्यापार ,पर्यटन और आदि क्षेत्रों के कई सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम